Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुख्यमंत्री का प्रर्दशनकारी बीटीसी अभ्यर्थियों को भरोसा, सात दिन में नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री का प्रर्दशनकारी बीटीसी अभ्यर्थियों को भरोसा, सात दिन में नियुक्ति पत्र

लखनऊ:शिक्षक भर्ती समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह में नियुक्ति पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद बीटीसी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान किया। बताते चलें कि बीटीसी अभ्यर्थियों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ सीएम से मिला। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी भर्ती होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती मामले पर प्रमुख सचिव राजप्रताप सिंह पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक प्रदर्शन नहीं करें और स्कूल में पढ़ाएं एेसी व्यवस्था की जाये। उन्होनें 12460 लोगों को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया है।
इसके पहले नियुक्ति पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया। राजधानी में शुक्रवार को भारी संख्या में बीटीसी अभ्यर्थी योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के आवास का घेराव करने पहुंचे। प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।हमारी सरकार सकारात्मक है, हम इस मामले पर विचार करेंगे,धरना बंद करने का दिया आदेश, सभी अभ्यर्थी संतुष्ट है
गौरतलब हो कि बीते दिन यानी गुरुवार को भी बीटीसी अभ्यर्थियों ने भाजपा मुख्यालय के सामने हजारों की संख्या में सरकार विरोधी नारेबाजी की थी। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठियां भांजी थी। इसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आई। वहीं, सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र का कहना था कि अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों को अपर मुख्य सचिव से वार्ता कराने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इस पर उन्हें गिरफ्तारी देने के लिए कहा गया।
करीब 35 अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पुलिस हजरतगंज कोतवाली ले गई थी, जहां उन्हें बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। 12460 पदों की बहाली की माग पर अड़े बीटीसी अभ्यर्थी बीटीसी अभ्यर्थी राकेश विश्वकर्मा का कहना है कि दिसंबर 2016 में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती का शासनादेश हुआ।मार्च में काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई। वहीं प्रत्येक जिलों का कट ऑफ भी आ गया। 31 मार्च 2017 को नियुक्ति पत्र मिलना था। मगर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनते ही इस पर रोक लगा दी गई। ऐसे में बीटीसी अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments