Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीएम से शिकायत के बाद भी पूर्व सैनिक को नही मिली राहत

डीएम से शिकायत के बाद भी पूर्व सैनिक को नही मिली राहत

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के जनता दर्शन के दौरान लाखों रूपये भूमि देनें के नाम पर ठग लिये जाने की शिकायत पूर्व सैनिक ने की थी| लेकिन ठीक एक महिना गुजर जाने के बाद भी अभी तक पुलिस उसे न्याय दिलाने में सक्षम नही दिख रही है| पूर्व सैनिक न्याय के लिये दर-दर भटक रहा है|
थल सेना में सैनिक के पद से सेवानिवृत्त हुये शहर कोतवाली के सातनपुर निवासी नीरज शाक्य ने बीते 15 फरवरी को डीएम मोनिका रानी के जनता दर्शन में शिकायत की थी| जिसमे कहा गया था कि उसने देश व विदेश में रहकर देश की सेवा की| उसे यूएन मिशन के तरह कई मैडल भी सेना की तरफ से मिले| पूर्व सैनिक ने बताया कि उसने अपनी पेंशन,फंड, बीमा की रकम परिवार के रहने के लिये प्लाट खरीदने में लगा दी|
उसने बताया कि उसके गाँव के ही रमाशंकर पुत्र राधेश्याम ने मंजू यादव पत्नी बृजमोहन यादव निवासी नेकपुर चौरासी के आवास पर बीते 18 अप्रैल 2016 को एक लाख रूपये देकर 100 रूपये के विक्रय अनुबंध कर लिखा लिया| |मंजू व बृजमोहन परिषदीय विधालय में अध्यापक है|
पूर्व सैनिक के अनुसार बीते 1 अगस्त 2016 को 2 लाख रूपये अपने कम्प्यूटर सेंटर पर दिये| लेकिन बार-बार कहने के बाद भी बैनामा नही किया| जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को जाँच के आदेश दिये| लेकिन आदेश के एक महीने बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की|
कोतवाल संजीब राठौर ने बताया की मामला उनके संज्ञान में नही आया है| सिबिल का मामला है तो उन्हें शिकायतसिविल में करनी चाहिए| डीएम से शिकायत की उन्हें विधिवत जानकारी नही है| फ़िलहाल जाँच कराई जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments