Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइक खड्ड में गिरने से जीजा की मौत, दो साले जख्मी

बाइक खड्ड में गिरने से जीजा की मौत, दो साले जख्मी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) दावत खाकर अपने सालों के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक की बाइक खड्ड में गिरने से मौत हो गयी| पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेज दिया|
गंजडूडबारा निवासी उमेश यादव याकूतगंज अपनी ससुराल में बीते 11 मार्च को एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था| बुधवार को वह पाने साले गौरव व उसके चचेरे साले विक्की के साथ बाइक से गुरसहायगंज के ग्राम सरैया से दावत खाने गया था| जंहा से तीनो बाइक से लौट रहे थे| जब वह बघार पुल के निकट पंहुचे तो बाइक अचानक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गयी| तीनो घायलों को सीएचसी लाया गया जंहा उमेश को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि गौरव व बिक्की को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments