Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeजिला प्रशासनअजहर ने झटका मैंन ऑफ द मैच

अजहर ने झटका मैंन ऑफ द मैच

फर्रुखाबाद: याकूतगंज वारियर्स ने आवास विकास क्लब फर्रुखाबाद को 7 विकेट से पटकनी दे दी| अंत तक मैच बहुत हो रोचक रहा | दर्शकों की भी संख्या ठीक रही|
याकूतगंज वारियर्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया| आवास विकास क्लब ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए| उनकी पूरी टीम आउट हो गई| वही विकास में सर्वाधिक 30 रन 2 चौकों 1 छक्के की मदद से बनाये| विनीत ने ने 16 रन व विनीत ने 19 रण बनाये| याकूतगंज की ओर से सौरव ने घातक गेंदबाजी की| उन्होंने 16 रन देकर चार विकेट लिए| अनुज ने 14 रन पर 2 विकेट,सतनाम ने 21 रन पर 2 विकेट, याकूतगंज वारियर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अजहर के शानदार 61 रन सात चौके 2 छक्के व दानिश के 32 रन की मदद से 5 चौके लगाएं।
इसके साथ ही याकूत गंज में जीत दर्ज कराई। अजहर को मैन ऑफ द मैच दिया गया| इस दौरान शहजाद अली, साबिर हुसैन, रिंकू यादव, प्रवेश कटिहार, नन्हे शुक्ला, आशु मिश्रा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments