Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEतहसील में अभिलेख अपूर्ण देख एडीएम खफा

तहसील में अभिलेख अपूर्ण देख एडीएम खफा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) तहसील का निरीक्षण करने गये एडीएम गुलाब चन्द्र कई अभिलेख अपूर्ण मिले| जिसे उन्होंने जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये|
अपर जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र मंगलवार को तहसील पंहुचे| उन्होने तहसील का निरीक्षण किया| सबसे पहले वह पूर्ति कार्यालय गये जो उन्हें बंद मिला| उन्होंने तहसील की हवालात भी चेक आवश्यक दिशा निर्देश दिये | उन्होंने राजस्व संग्रहालय भी देखा| मौके पर लिपिक से पूंछतांछ भी की| भुलेखा कार्यालय में अभिलेख अपूर्ण मिले| जिस पर उन्होंने लिपिक लाला सिंह की फटकार लगा दी|
उन्होने जल्द अभी अभिलेख पूर्ण करने के निर्देश दिये| इस दौरान एसडीएम रमेश चन्द्र, तहसीलदार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments