Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeACCIDENTपुलिस जीप से वृद्धा के आलू कुचलने पर भीड़ ने दौड़ाया

पुलिस जीप से वृद्धा के आलू कुचलने पर भीड़ ने दौड़ाया

फर्रुखाबाद: सड़क किनारे आलू लगाकर बेंच रही वृद्धा के आलू पर पुलिस जीप चढ़ जाने से आलू कुचल गये| जिससे वृद्धा बाल-बाल बच गयी| भीड़ ने पुलिस जीप को दौड़ा लिया| जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने मामले को रफा-दफा किया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला मारबाडी निवासी लीलावती पत्नी सुन्दरलाल कादरी गेट तिराहे के निकट सड़क किनारे फुटपाथ पर आलू बेंच रही थी| तभी वहां से पुलिस की जीप निकली| जिससे आलू कुचल गये| लीलावती बाल-बाल बच गयी| यह देख भीड़ ने पुलिस जीप को दौड़ा लिया| भीड़ ने हंगामा शूरू कर दिया तो कुछ रामवीर शुक्ला के साथ ही अन्य बीजेपी नेता भी मौके पर पंहुच गये| कादरी गेट चौकी इंचार्ज एसपाल सिंह मौके पर आ गये|
उन्होंने वृद्धा के नुकसान की भरपाई कर उसे 200 रूपये दे दिये| जिसके बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया| चौकी इंचार्ज ने बताया की तहरीर नही आयी| तहरीर मिलने पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments