फर्रुखाबाद:जेल में उपद्रव करने के आरोप में न्यायालय में पेशी पर आये शातिर बंदी ने पुलिस कर्मियों द्वारा कोल्ड ड्रिंक में मिली शराब और सामान ले जाने से रोकने पर हाथ की नस काट ली| जिससे भगदड़ मच गयी| जैसे- तैसे मामले को शांत किया गया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला नुनहाई निवासी शातिर विक्की उर्फ बूटी बीते लगभग तीन वर्ष पूर्व लूट के आरोपी में जिला जेल गया था| तब से वह जेल में ही बंद है| सोमबार को पुलिस उसे जेल में उपद्रव करने के आरोप में न्यायालय में पेश करने लायी थी| जब पेशी हो गयी तो पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया| जिसके बाद उसका कोई परचित द्वारा उसे देने के लिये ले जायी जा रही कोल्ड ड्रिंक व सामान को रोंक लिया| सिपाही ने उसे सूंघकर देखा तो उसमे शराब मिली थी| पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक फैला दी और सामान जाने से रोंक दिया|
यह देख बंदी बूटी भड़क गया उसने किसी चीज से अपनी हाथ की नस काट ली| उसके नस काटते ही बंदियों ने हंगामा शुरू कर दिया| पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कर बूटी को उपचार हेतु ले गये |
शराब और सामान रोकने पर हवालात में बंदी में नस काटी
RELATED ARTICLES