फर्रुखाबाद:बैंक से रुपया निकाल कर जा रहे जल निगम कर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया गया| आरोपी ने पुलिस को तहरीर दी| एएसपी के निर्देश पर पुलिस जाँच करने पंहुची|
थाना अमृतपुर के कस्बा निवासी सुबोध चन्द्र जल निगम के फ़िटर के पद पर तैनात है| पुलिस को दी गयी तहरीर में सुबोध ने कहा कि उसने पीएनबी की फतेहगढ़ शाखा से 16 हजार रूपये निकाले और रूपये झोले में लेकर पैदल चलने लगा| तभी फतेहगढ़ के आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के निकट पीछे से आये बाइक सबार दो बदमाशो ने उसका झोला लूट लिया और फरार हो गये| सुबोध ने बताया की उसके झोले में रुपयों के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र आदि कागजात भी थे|
घटना के सम्बन्ध में उसने कोतवाली में तहरीर दी| तहरीर मिलने के बाद एएसपी त्रिभुवन सिंह ने पुलिस को मौके पर लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक करने के निर्देश दिये|
एएसपी ने जेएनआई को बताया कि तहरीर के आधार पर जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|
जल निगम कर्मी के साथ भरे बाजार लूट
RELATED ARTICLES