फर्रुखाबाद: जेसीबी से जा रहे पिता-पुत्र को कुछ दबंगो ने मारपीट कर घायल कर दिया| जिससे वह लहुलुहान हो गये | सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| लेकिन आरोपी तब तक भाग गये| मौके पर पुलिस को एक इनोवा गाड़ी बरामद हुई|
पीड़ित जवाहर सिंह पुत्र किशन सिंह व उनके पुत्र नरेन्द्र कुमार ने एएसपी से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र दिया| जिसमे कहा है कि वह दोनों एमआर ब्रिक फिल्ड रखा रोड धन्सुआ पर रहते है और जेसीबी चलाने का काम करते है| सोमबार सुबह जवाहर व उसका पुत्र नरेन्द्र कुमार अरुण कुमार व विजय कुमार के भट्टे पर जेसीबी से काम करने जा रहे थे तभी रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सातनपुर निवासी सीपू यादव पुत्र जयवीर सिंह यादव अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ ईनोवा गाड़ी से आ गये| उन्होंने कार से उतरकर उनके साथ लाठी-डंडो से मारपीट कर दी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये|
शिकायत के बाद एएसपी ने शहर कोतवाली को कार्यवाही के लिये लिख दिया| शहर कोतवाल संजीब राठौर ने बताया कि तहरीर मिल गयी है| मुकदमा दर्ज किया जा रहा है|
जेसीबी सबार पिता-पुत्र को मारपीट कर किया लहुलुहान
RELATED ARTICLES