फर्रुखाबाद: अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन के तीन दिन चौकीदारों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया| उन्होंने अपना मानदेय बढ़ाने के साथ ही साथ राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग की | तीसरे दिन उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौप धरना समाप्त कर दिया|
चौकीदार एसोसिएशन के आह्वान पर चौकीदारों का आंदोलन के तीसरे दिन जिलाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में चौकीदार धरने पर बैठे| इसके बाद उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र जैन को ज्ञापन सौप धरना समाप्त कर दिया| जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर धरना चल रहा था| जिसे प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ही समाप्त किया गया है|
इस मौके पर संतोष कुमार, बलवीर सिंह, महेश चंद्र, राजकुमार,हरिओम, रामदास,समेत दर्जनों चौकीदार मौजूद थे।
पुलिस चौकीदारों ने सीएम को ज्ञापन सौप धरना किया समाप्त
RELATED ARTICLES