फर्रुखाबाद: प्रथम स्वर्गीय सगीर हुसैन मेमोरियल क्रिकेट टूनामेंट में पहले दिन दर्शको को रोचक पारी देखने को मिली| जंहा जयहिन्द सेना ने गंजडुण्डवारा को चार विकेट से हरा दिया|
फतेहगढ़ के स्वगीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में क्रिकेट टूनामेंट का शुभारम्भ मोहम्मदाबाद व्लाक प्रमुख अमित दुबे ने बैटिंग करके किया| गंजडुण्डवारा इलेविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया| उसने निर्धारित 20 ओबर में 140 रण बनाये| वही गंज इलेबिन की ओर से शोभित ने 34 रन, मोहसिन ने 33 और विकास ने 24 रन बनायें| जय हिन्द की तरफ से कप्तान प्रबल पाठक ने 32 रन देकर 3 विकेट लिये| पंकज और इन्द्रेश ने 2-2 विकेट लिये| लक्ष्य का पीछा करते हुये शौलू की शानदार बल्लेबाजी 51 रन की रही जिसमे उन्होंने 7 चौका और एक छक्का मारा मार मैच चार विकेट से जीत लिया|
प्रवेश कटियार, रफीकुल अंसारी अम्पायर रहे| मुख्य आयोजक साबिर हुसैन, रिंकू यादव, मोनू यादव, आनन्द मिश्रा, बलराम सिंह यादव आदि रहे|
जय हिन्द क्रिकेट क्लब ने गंजडुण्डवारा को चार विकेट से हराया
RELATED ARTICLES