Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजेएनआई से खास बातचीत: टपक तकनीक से सिंचाई के लिये किसानों में...

जेएनआई से खास बातचीत: टपक तकनीक से सिंचाई के लिये किसानों में मिलेगा 90 प्रतिशत अनुदान: मंत्री धर्मपाल सिंह

फर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला) सूबे की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने जेएनआई टीम से खास बातचीत की| जिसमे उन्होंने जल्द किसानों की सिचाई की समस्या को जल्द टपक (फब्बारा) तकनीकी से करने की जानकारी दी| उन्होंने इसके साथ ही साथ कहा कि बसपा व सपा का गठबंधन सांप-छछूंदर का बदबूदार गठबंधन है|
निरीक्षण भवन फतेहगढ़ में सुबह 9 बजे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने जेएनआई को बताया कि 25 सितम्बर 2017 को नितिन गटकारी व सीएम योगी आदित्यनाथ व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के बीच जल बटबारा हो गया| इस जल बटबारे से बुन्देलखण्ड को लाभ होगा| चार लंबित योजनायें लंबित थी| जिन्हें बीते 20 वर्षो से वजट ही नही मिला था| पीएम किसानों की आय दो गुनी करने की बात कर रहे है| किसानों की आय दोगुनी तभी होगी जब किसानों की सिचाई व्यवस्था दुरुस्त होगी| इस अपर सीएम योगी ने कार्यवाही भी शुरू कर दी| जो चार योजनायें लंबित थी उन्हें वजट मिला है|
मध्य गंगा नहर परियोजना, सरयू नहर परियोजना, अर्जुन बांध परियोजना,अर्जुन सहायक परियोजना आदि पास कर दी गयी है| जिससे कई जिलों को लाभ मिलेगा| उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की प्राथमिकता खेती व किसान नही था| लेकिन बीजेपी सरकार किसानों के प्रति गंभीर है| इसके लिये विभाग व योगी सरकार ने किसानो को टपक (फब्बारा) तकनीकी से सिंचाई करने के लिये अनुदान भी देगी| जिसके तहत लघु व सीमांत किसानो को 90 प्रतिशत अनुदान मिलेगा वही सूबे के बड़े किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान सरकार टपक तकनीकी से सिंचाई के लिये देगी| उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने नहर की दुर्दशा की है| लेकिन इस सरकार में पानी नहरों में जा रहा है जिससे किसान खुश है|
सपा-बसपा का बदबू दार गठबंधन
उन्होंने समाजवादी पार्टी व बसपा के बीच हुये उपचुनाव के लिये गठबंधन को बदबूदार करार दिया| उन्होंने कहा की यह सांप-छछूंदर का गठबंधन है जो हार के बाद टूट जायेगा| फूलपुर सीट बीजेपी ही जीतेगी| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह मौजूद रहे| अन्य कोई बीजेपी नेता नजर नही आया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments