फर्रुखाबाद:(मेरापुर) मंदिर में तोड़फोड़ कर रहे चोरी के आरोपी ने अपने साथियों के साथ ग्रामीण को पीट दिया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी| डायल 100 ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर स्थित जयादेवी मंदिर में बीते 8 मार्च को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया| थाने में दी गयी तहरीर में अंकित पुत्र शहवीर सिंह ने कहा है कि मंदिर में गाँव गनेशपुर निवासी बृजभान सिंह उर्फ़ सूखे पुत्र सीताराम ने ताला तोड़कर गोलक से 10 हजार रूपये और घंटे चांदी के व पीतल के चोरी कर लिये| आरोपी को अंकित, कमला देवी, निशा यादव आदि ने पकड़ लिया लेकिन आरोपी मारपीट कर भाग गये|
शनिवार को भी आरोपी मंदिर में चोरी के लिये प्रयास कर रहे थे जब अंकित ने रोंका तो उन्होंने लाठी-डंडो से पीट दिया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कर रही है|
मंदिर में चोरी करने से मना किया तो लाठी-डंडो से पीटा
RELATED ARTICLES