फर्रुखाबाद: मासूम बालक के गले में गुब्बारा फंसने से उनकी मौत हो गयी| जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजन शव लेकर चले गये|
शहर के रेलवे स्टेशन निकट निवासी नितिन नागर के दस माह के पुत्र बंश ने गुब्बारा किसी तरह मुंह में रख लिया| जिससे वह उसके गले में फंस गया| जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी| परिजनों को उसके रोने केबाद जानकारी हुई तो उसे उपचार के लिये शहर के लोहाई रोड स्थित एक चिकित्सक के पास ले गये जंहा हालत गम्भीर होने पर डाक्टर ने रिफर कर दिया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल आ गये| जंहा डॉ० प्रदीप ने उसे मृत घोषित कर दिया|
गले में गुब्बारा फंसने से मासूम की मौत
RELATED ARTICLES