फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) सहकारी संघ के अध्यक्ष की शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी ने खुले मंच से कहा की वर्षों से सहकारिता की सत्ता पर काबिज सपा का बीजेपी ने सुफडा साफ करने का फैसला कर लिया है| यह बीजेपी की एक जुटता का परिणाम है|
पंचायत घर नवाबगंज मे शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| सहकारी संघ के नवाबगंज और कनासी के अध्यक्ष ने शनिवार को शपथ ली। इस दौरान कहा गया कि सहकारी संघ के चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह से जीत हासिल की है वह एक जुटता का प्रतीक है| आने वाले समय में सहकारी संघ व समिति पर से सपा साफ हो जाएगी। इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, जिला महामंत्री विमल कटियार आदि ने अपने विचार रखे| दोनों ही संघो के संचालक मंडल के मुनीश्वरदयाल, प्रभाकर, हेतराम राजपूत, गजराज सिंह, जगरानी,जगत सिंह, विमला,मदनलाल आदि रहे|
सहकारी संघ के अध्यक्ष के लिये कमल भारद्वाज, उपाध्यक्ष पंकज राठौर और सहकारी संघ कनासी के अध्यक्ष सोनपाल सिंह चौहान ने शपथ ली|
बीजेपी की एकजुटता ने सहकारिता से सपा को किया साफ
RELATED ARTICLES