फर्रुखाबाद: (कमालगंज) दोपहर अचानक आग लगने से दो सगे भाईयों के घर आग लग गयी| आग लगने से दोनों के घर का सामान जल गया| दमकल व पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया|
शनिवार को अचानक थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी वीरपाल के घर अचानक आग लग गयी| जिसने देखते ही देखते बिकराल रूप ले लिया| जिसने वीरपाल के घर का सामान व घर में आये रिश्तेदार का 50 हजार रूपये जलकर राख हो गया| आग ने वीरपाल के भाई हरीश चन्द्र के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया| जिससे उनके भी घर में सामान आदि जल गया|
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल को दी| चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने दमकल पंहुचने से पूर्व ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया|
आग की चिंगारी से सगे भाईयों के घर जलकर राख
RELATED ARTICLES