फर्रुखाबाद: 20 वीं सदी के बाद भी आदमी अंधविश्वास के गंदे गर्त में कितना दबा है इसका एक ताजा मामला सामने आया है| जंहा एक घर में मासूम की बली देंने के प्रयास में हाफिज सहित दो आरोपियों को भीड़ ने दबोच कर जमकर पिटाई कर दी| मौके पर पंहुची पुलिस के सामने भी आरोपी दौड़कर मारपीटे गये| आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर कमरे से पूजा से जुड़ा सामान भी बरामद किया है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज निवासी दानिस पुत्र इनायत अपने घर में भीकमपुरा निवासी हाफिज सलमान पुत्र रजी को लेकर आया| आरोपी दानिस ने मोहल्ले के ही 8 वर्षीय मासूम अरमान पुत्र आसिफ खां को 10 रूपये देने का लालच देकर अपने घर बुला लिया| घर के बाहर वाले कमरे में पूजा पाठ करने लगा| मासूम अरमान ने बताया कि आरोपी हाफिज सलमान ने उसके कपड़े उतार कर उसके बाल काटे| इसके बाद उसके नाखूनो में काजल लगाया और कुछ बुदबुदाने लगा| उसने गले पर एक खंजर भी रख दिया|
मामले की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पंहुचे उन्होंने दोनों आरोपी तांत्रिक कथित(हाफिज) सलमान व दानिस को दबोच लिया| उनकी भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची जैसे ही पुलिस आरोपियों को लेकर चली तो भीड़ फिर से दोनों पर टूट पड़ी| उन्हें जमकर पुलिस के सामने भीड़ ने पीट दिया|
थानाध्यक्ष भुवनेश कुमार ने दानिस के घर से तंत्र पूजा से जुडी सामिग्री आदि बरामद आकर ली| कथित हाफिज सलमान का कहना है कि उसे गलत फंसाया गया है| घटना की सूचना पर एएसपी त्रिभुवन सिंह मौके पर पंहुचे| उन्होंने भी पूंछतांछ की| थानाध्यक्ष ने बताया कि आरिफ पुत्र अजमत खां ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है| मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|
ब्रेकिंग: मासूम की बली के प्रयास में हाफिज सहित दो गिरफ्तार, भीड़ ने धुना
RELATED ARTICLES