फर्रुखाबाद: श्रीराम विविध कला केंद्र ने बैठक कर श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर रणनीति बनायी गयी| इस बार शोभा यात्रा में भव्यता प्रदान करने की कार्य योजना भी कमेटी ने तैयार की है| जिसमे भव्य रामलला के दर्शन भी श्रधालुओं को होंगे|
शहर के स्टेट बैंक स्थित ब्राह्मण समाज धर्मशाला में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता पंकज मिश्रा ने की| इस दौरान कहा गया कि 24 मार्च को चौक पर नारायण गेट का पूजन एवं ध्वजा पताका फैरायें जायेंगे| इसके साथ ही 25 मार्च को श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा के साथ ही साथ नारायण गेट पर भगवान विष्णु के अलौकिक रूप के दर्शन होंगे| शोभायात्रा में राम-लक्ष्मण,भरत,शत्रुघन, आदि शक्ति के दर्शन होंगे| इस दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, अजय कृष्ण गुप्ता, किशन कन्हैया सक्सेना, राकेश अग्रवाल, संजय दुबे, शरद मिश्रा, रामजी मिश्रा, नारायण दत्त दीक्षित, श्रवण शुक्ला आदि रहे|
शोभायात्रा में होंगे रामलला के भव्य दर्शन
RELATED ARTICLES