Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकलेक्ट्रेट में पुलिस चौकीदारों के किया धरना प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट में पुलिस चौकीदारों के किया धरना प्रदर्शन

फर्रुखाबाद: जान जोखिम में डालने वाले काम के बाबजूद चौकीदारों को मानदेय केबल ना के बराबर ही मिलता है| जिसके चलते चलते चौकीदारों ने कलेक्ट्रेट पंहुचकर प्रदर्शन किया| चौकीदारों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की|
ग्रामीण चौकीदार बेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले जिले के दर्जनों पुलिस चौकीदार कलेक्ट्रेट पंहुचे| जंहा उन्होंने विभाग की बखिया उधेडी| चौकीदारों ने कहा कि पुलिस के साथ दिन-रात एक करने के बाद भी आज तक उनको इसका प्रतिफल नही मिला| पुलिस विभाग से उन्हें केबल 1500 सौ रूपये मानदेय के लिये मिलते है| जो उनके परिवार के भरण-पोषण के लिये काफी नही है|
धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने यह भी मांग की है कि चौकीदारों को भी राज्य सरकार का दर्जा दिया जाना चाहिए| वही जिले में रिक्त पड़े 100 चौकीदारों के पदों को भी जल्द भरा जाये| नही तो आन्दोलन लम्बा किया जायेगा| रामअवतार, महेश, रामजीवन, अनिल, बलवीर सिंह, सर्वेश, अबधेश आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments