फर्रुखाबाद: यातायात डियूटी पर तैनात पीआरडी जबान को नशे में एक युवक ने पीट दिया| जिससे उसकी वर्दी भी फट गयी| जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया| लेकिन उसने कोतवाली में भी हंगामा किया| वह कोतवाली में भी निर्वस्त्र हो गया| पुलिस ने किसी तरह उसे कपड़े पहनाये|
शहर कोतवाली क्षेत्र के नितगंजा दक्षिण निवासी मुकेश शुक्ला नशे का आदी है| गुरुवार को घुमना चौराहे पर पीआरडी जवान कृपाल सिंह तैनात था| तभी वहां मुकेश शुक्ला आ गये| मुकेश का पीआरडी जबान से विवाद हो गया तो मुकेश ने उसके साथ मारपीट कर गलौज कर दिया| उसने मामले की सूचना कोतवाली दी| सूचना मिलने पर घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार भारती दरोगा दया महेश के साथ मौके पर पंहुचे और मुकेश को दबोच लिया| जिसके बाद उनसे भी मुकेश ने अभद्रता कर दी|
पुलिस उसे कोतवाली ले आयी| जंहा उसने अपने कपड़े उतार कर जमकर हंगामा किए|| इसके बाद बिना कपड़ो के ही वह कोतवाली में हंगामा मचाता रहा| पुलिस ने बड़ी मसक्कत के बाद उसको कपड़े पहना पाये|
पीआरडी जवान को पीटकर वर्दी फाड़ी
RELATED ARTICLES