फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) जनपद में आये अंडमान निकोंबार के यात्री को हाई-वे पर लूट लिया गया| लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित को पुलिस लेकर थाना क्षेत्र को लेकर खीच तान चल रही है|
अंडमान निकोबार द्वीप के मायाबन्दर मखाहू मकचुआ विजय नगर निवासी पीके एस मूर्ति पुत्र राममूर्ति वही एक दवा कम्पनी में कार्य करता है| जिसके चलते ही वह जनपद पीलीभीत से फर्रुखाबाद बस द्वारा आया था| शहर कोतवाली के लाल दरवाजे पर उसने एक ओमनी गाड़ी 3000 हजार रूपये में किराये पर ग्वालियर जाने के लिये की| लेकिन उसे इटावा-बरेली हाई पर कार सबार ने लूट लिया और फरार हो गया|
पीड़ित पीके एस मूर्ति बस में बैठकर कोतवाली मोहम्मदाबाद पंहुचा और अपनी दस्ता बतायी| जिसके बाद कोतवाली के दरोगा धनपाल उसे जीप से लेकर शहर कोतवाली आये| जंहा उसे पुलिस कोतवाल के कमरे में ले गयी और उससे पूंछतांछ की |
पीड़ित अंग्रेजी भाषा में ही बात कर रहा था| उसने जेएनआई को बताया कि कार सबार ने उसका एक बैग जिसमे कपड़े आदि थे ले लिये और 10 हजार की नकदी भी लूट ली|
अब पुलिस उसे लेकर घूम कर जाँच कर रही है| जाँच इस बात की नही की उसके साथ लूट किसने की| बल्कि जाँच इस की करने में पुलिस ने कई घंटे लगा दिये की आखिर घटना किस थाना क्षेत्र की है| एसपी मृगेंद्र सिंह ने बताया कि जाँच कर कार्यवाही करायी जायेगी|
अंडमान निकोबार के यात्री को हाई-वे पर लूटा
RELATED ARTICLES