फर्रुखाबाद:(कमालगंज):शेखपुर हजरत शेख मखदूम बुर्राक लगंर जहाँ रहमतुल्लाह अलैह का 694 वां उर्स व मेला रवायती अन्दाज मे एक मार्च से शुरू होकर सात मार्च तक चला|
बुधवार को बाद नमाज फज्र के बाद कुरान ख्वानी के बीच मजार शरीफ को गुस्ल कराया गया। बाद नमाज जोहर खिरका शरीफ को छड़ीबाजों के साए में भोजपुर चिल्लाहगाह ले जाया गया। मेले में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी।मजार शरीफ पर गुलपोशी व चादरपोशी की गई।
मेले में लगे झूले व सौंदर्य प्रसाधन, जलपान आदि की सजी दुकानों पर महिलाओं व बच्चों ने खरीदारी कर लुत्फ उठाया। मेले में उमड़ी भीड़ के लिए दरगाह की ओर से मेडिकल कैंप, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं की गईं। दरगाह कमेटी के वालंटियर जगह जगह तैनात रहे। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर शकील अहमद, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ¨सह भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद
शेखजी के डोले के साथ में दिखी कौमी एकता की मिसाल
RELATED ARTICLES