फर्रुखाबाद : सीबीआई के द्वारा आवास पर ही रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए आयकर अधिकारी की गिरफ्तारी के साथ ही आयकर अधिवक्ता की गिरफ्तारी का कर सीबीआइ की छापेमारी का टैक्सबार एसोसिएशन ने विरोध दर्ज कराया| साथ ही व्यापारी पर अधिवक्ता को धोखे से फंसाने के भी गम्भीर आरोप लगाये|
बुधवार को टैक्सबार एसोसिएशन की आपात बैठक आहूत कर आयकर अधिवक्ता प्रमोद कुमार शर्मा की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की गयी |आयकर अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया की प्रमोद कुमार शर्मा को व्यापारी अरविन्द ने धोखे से सीबीआई के जाल में फंसा दिया| व्यापारियों ने कहा कि सीबीआई ने अधिवक्ता के कार्यालय पर बीती रात ही छापेमारी की थी| मौके पर मिले अभिलेख भी कब्जे में ले लिये गये जो पूरी तरह गलत है।अधिवक्ता हितों की रक्षा के लिए टैक्सबार एसोसिएशन द्वारा बार एसोसिएशन के सहयोग से संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
सीबीआइ की छापेमारी का टैक्सबार एसोसिएशन ने किया विरोध
RELATED ARTICLES