रोडबेज बस अड़ड़े के निर्माण की रफ्तार धीमी होने से डीएम खफा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई| जिसमे डीएम ने रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं|
\कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जो कार्य ना हो सके उन्हें इस वित्तीय वर्ष में शामिल ना किया जाये| उन्होंने कहा कि निर्माण खंड,लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य 7 कार्य कराये जाने थे, जिसमें से 3 कार्य पूर्ण हो चुके हैं| अन्य कार्य प्रगति पर है| राज्य सेतु निगम कन्नौज इकाई द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि शमसाबाद ढाईघाट सेतु का निर्माण बजट ना होने के कारण पूर्ण नहीं हो पा रहा है| इसके लिए डीएम ने शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए|
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को सड़कों का चिन्हीकरण कर वृक्षारोपण कराने एवं रोड की पटरी बनवाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए| बैठक में जिलाधिकारी ने रोडबेज बस अड्डा एवं आईटीआई फर्रुखाबाद का निर्माण कार्य धीमा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने जल्द कार्य पूर्ण करने हैं निर्देश दिये| डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे को अमृतपुर आईटीआई का निरीक्षण करने के निर्देश दिये|