फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जेएनआई की खबर का संज्ञान लेकर प्राथमिक विधालय विजाधरपुर का दौरा किया और उसके बाद विधालय का बचा हुआ विकास करने का बीणा उठाया| उन्होंने बताया कि बुधवार को विधालय का नाम सूची में शामिल भी हो गया | वही फ़िलहाल एक शिक्षिका की तैनाती भी कर दी गयी है|
प्राथमिक विधालय विजाधरपुर में प्रधान ओपी सक्सेना के द्वारा कराये गये रचनात्मक कार्यों पर जेएनआई टीम की नजर पड़ी तो एक मुहीम छेडी गयी कि यह विधालय एक मिशाल बनकर नौनीहालों को एक नई दिशा देने के साथ ही साथ सरकारी स्कूलों के प्रति आम जन मानस की सोच को भी बदल सकता है|
जेएनआई में समाचार प्रकाशित होने के बाद से बेसिक शिक्षा विभाग की नजर विधालय पर पड़ी| जिसके बाद बीएसए अनिल कुमार ने एनएसए सोमवीर सिंह के साथ विधालय का दौरा किया था| समाचार की सत्यता जानने के बाद बीएसए ने विधालय को अंग्रेजी माध्यम करने की घोषणा बीते दिन की थी| वही बीएसए अनिल कुमार ने बुधवार को बताया की विधालय को अंग्रेजी माध्यम की सूची में शामिल कर लिया गया है| उन्होंने बताया कि फ़िलहाल विधालय में एक सांकेतिक शिक्षिका की तैंनाती भी कर दी है| दो दिन के भीतर वह महिला शिक्षिका चार्ज भी ले लेगी|
अंग्रेजी माध्यम की सूची में शामिल हुआ प्रा०वि०विजाधरपुर
RELATED ARTICLES