Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEमतदान के दौरान सपा नेता का बीजेपी जिला महामंत्री से विवाद

मतदान के दौरान सपा नेता का बीजेपी जिला महामंत्री से विवाद

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) सहकारी क्रय-विक्रय समिति के संचालन मंडल के मतदान के दौरान वोट डालने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता कल्लू यादव व बीजेपी के जिला महामंत्री विमल कटियार में जमकर विवाद हो गया| बाद में मौके पर पुलिस के पंहुचने पर मतदान कराया गया|
मंगलवार को संचालन मंडल के लिये मतदान हो रहा था| तभी सहकारी चुनाव के बीजेपी के जिला प्रभारी व जिला महामंत्री विमल कटियार ग्राम बैरंगपुर के पूर्व प्रधान अमर सिंह का नगला नान समिति पर मतदान कराने गये| उसी समय सपा नेता कल्लू यादव अपने समर्थको के साथ आ गये| उन्होंने अमर सिंह का वोट फर्जी बताकर विवाद कर दिया| जिस पर विमल कटियार व कल्लू यादव में जमकर कहा-सुनी हो गयी| जिसके बाद विमल कटियार ने आलाधिकारियों को सूचना दी| पार्टी नेताओं को भी अवगत कराया|
मामले की सूचना पर कोतवाल कायमगंज डीके सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने मामले को शांत किया| जिसके बाद कल्लू यादव मौके से चले गये| बाद में सीओ कायमगंज नरेश कुमार, एसडीएम आदि भी मौके पर आ गये| जिला महामंत्री विमल कटियार ने बताया कि अमर सिंह का वोट नगला नान समिति पर था| इस लिये विवाद के बाद भी मतदान अमर सिंह ने किया| एसडीएम ने बताया कि उन्हें मामले में कोई जानकारी नही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments