Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकमालगंज व्लाक प्रमुख की हालत में सुधार, आईसीयू से हुये बाहर

कमालगंज व्लाक प्रमुख की हालत में सुधार, आईसीयू से हुये बाहर

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते तकरीबन डेढ़ वर्षो से रीढ़ की हड्डी में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किये कमालगंज व्लाक प्रमुख की हालत में आपरेशन के बाद अब हालत में सुधार है| उन्हें अस्पताल के आईसीयू से डाक्टरों ने बाहर निजी कमरे में सिफ्ट किया है|
राशिद जमाल सिद्दीकी का बीते दो दिन पूर्व राजधानी लखनऊ के सहारा अस्पताल में आपरेशन डॉ० मजहर हुसैन के द्वारा किया गया था| रीढ़ की हड्डी का आपरेशन होने के बाद से वह बीते दो दिन से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे| मंगलवार को पूर्व सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि राशिद को आईसीयू से बाहर लाकर हालत में सुधार होने पर निजी कमरे में भर्ती किया गया है|
अस्पताल में उनके समर्थकों का आना जारी जारी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments