फर्रुखाबाद: बिना लाइसेंस अस्पताल में फर्जी मेडिकल चलाने में औषधि निरीक्षक व पुलिस की टीम ने दो को हिरासत में ले लिया| मेडिकल से भारी मात्रा में मिली दवा भी टीम ने अपने कब्जे लेकर सील कर दी|
कानपुर मंडल के सहायक औषधि आयुक्त सचिव मोहन गुप्ता को बीते 16 फरवरी 2018 को सूचना मिली की शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी स्थित श्रीकृष्णा अस्पताल में फर्जी मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा है| आयुक्त के निर्देश पर फर्रुखाबाद-कन्नौज के औषधि निरीक्षक अनिल आनन्द, औरैया-इटावा के निरीक्षक सुनील रावत, कानपुर देहात के औषधि निरीक्षक गौरव लोधी ने टीम बनाकर जिला प्रशासन से सम्पर्क किया|
टीम ने पुलिस सुरक्षा शहर कोतवाली से लेने के बाद श्रीकृष्णा अस्पताल में छापेमारी की| मौके पर उन्हें शिक्षामित्र कन्हैया लाल पुत्र रामराज सिंह निवासी कुमरौर जलालाबाद शाहजंहापुर व कमालगंज के धारा नगला निवासी सुरेन्द्र सिंह को हिरासत में ले लिया| टीम ने सभी दवाओं को जप्त कर लिया और सभी को कोतवाली ले आये|
टीम ने चार दवाओं के नमूने भी लिये इसके साथ ही अन्य दवाओं को शील कर दिया गया| मामले के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी| प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने बताया कि तहरीर मिल गयी है| मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|
अस्पताल में फर्जी मेडिकल चलाते शिक्षा मित्र दबोचा,दवाएं जप्त
RELATED ARTICLES