Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजेएनआई की खबर का असर: अंग्रेजी माध्यम होगा विजाधरपुर प्रा०वि०

जेएनआई की खबर का असर: अंग्रेजी माध्यम होगा विजाधरपुर प्रा०वि०

फर्रुखाबाद: परिषदीय विधालयों के लिये एक मिशाल बनकर उभर रहे विकास खंड बढ़पुर के प्राथमिक विधालय विजाधरपुर पर जेएनआई ने एक समाचार बीते 23 फरवरी को प्रकाशित किया था| जिसका संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जल्द विधालय को हिंदी माध्यम की जगह अंग्रेजी माध्यम करने की घोषणा की है| उन्होंने मौके पर अन्य अधिकारियों के साथ जाकर जायजा भी लिया |
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह व अन्य के साथ प्राथमिक विधालय विजाधरपुर का निरीक्षण किया| इसके साथ ही साथ उन्होंने छात्राओं और शिक्षकों से भी वार्ता की| ग्राम प्रधान ओपी सक्सेना ने बीएसए से कहा कि विधालय को भव्यता प्रदान करा दी गयी है| लेकिन इसके बाद भी खाना चूल्हे पर ही बनता है| इस पर बीएसए ने तत्काल एसएमसी खाते से गैस चूल्हा उपलब्ध कराने की घोषणा की| इसके साथ ही साथ विधालय में बच्चो की फर्नीचर,बिजली व्यवस्था, खेलकूद के उपकरण,खेलकूद का मैदान आदि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की|
उन्होंने प्रधान ओपी सक्सेना की सराहनीय कार्य के लिये पीठ ठोंकी उन्होंने कहा की जल्द प्रधान को जिलाधिकारी के माध्यम से सम्मानित कराने का प्रयास होगा| वही बीएसए ने यह भी घोषणा कर दी की जल्द ही इस विधालय को अंग्रेजी माध्यम बनाया जायेगा| इसके लिये उन्होंने फोन पर ही अपने कार्यालय में दिशा निर्देश दिये| बीएसए ने जेएनआई को बताया कि जल्द अन्य आलाधिकारी को भी विधालय का भ्रमण कराया जायेगा| वही अधिकारीयों व डीएम के माध्यम से ग्राम प्रधानो का एक भ्रमण भी कराने का प्रयास होगा की जिससे अन्य प्रधानो को भी अपने गाँव का विधालय विकसित करने नजरिया मिले| बीएसए विधालय के शौचालय व उनकी पेंटिग देख कर खासा प्रभावित हुये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments