Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइकों की भिड़ंत में मजदूर की मौत, दो जख्मी

बाइकों की भिड़ंत में मजदूर की मौत, दो जख्मी

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बाइक से अपने दो साथियों के साथ दवा लेने जा रहे मजदूर की बाइकों की भिंडत में मौत हो गयी| जबकि दो जख्मी हो गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर तुर्रा निवासी 38 वर्षीय राजू पुत्र मुन्ना लाल वाल्मीकि अपने साथी जरारी निवासी रंजीत व एक अन्य बाइक से जरारी आ रहे थे| राजू को दवा लेनी थी| जब वह जरारी के निकट से गुजरे तो सामने से आ रहे एक अज्ञात बाइक सबार ने राजू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे राजू की हालत गम्भीर हो गयी| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया|
जिसके बाद परिजन शव लेकर थाने पंहुचे| जंहा दरोगा अभय सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments