Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदबंगों के डर से ग्रामीण ने फांसी लगाकर दी जान

दबंगों के डर से ग्रामीण ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)दर्ज कराये गये मुकदमे को वापस लेंने का दबाब बनाने चलते शिकायत कर्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस जाँच पड़ताल आकर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम गूजरपुर गहलवार निवासी 28 वर्षीय सत्यवीर सिंह ने शनिवार रात कमरे में लगे कुंडे में अंगौछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसकी पत्नी कमरे में गयी तो पति का शव फांसी पर झूलता देख बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी| आवाज सुनकर परिजन मौके पर पंहुचे और ग्रामीण भी एकत्रित हो गये| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी|पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही मृतक सत्यवीर के पिता धनपति ने थाने में उधरनपुर निवासी सीटू, गोरे, कल्लू और उसके भाई अनिल के खिलाफ खुदकशी करने के लिए उकसाने की तहरीर दी|
तहरीर में कहा है कि मेरी पुत्री के साथ सीटू ने काफी अभद्रता कर दी थी| जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ बेटा सत्यवीर ने मुकदमा दर्ज कराया था। बीते शनिवार को आरोपी सीटू के साथ ही साथ अनिल,गोरे व कल्लू ने घर पर आकर सत्यवीर पर मुकदमा में समझौता ना करने पर समाज में बेइज्जत करने व जीने काबिल नहीं रहने देने की धमकी दी थी| जिससे झुब्ध होकर सत्यवीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गोली लगने से ग्रामीण जख्मी
थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान निवासी 35 वर्षीय बटेश्वर बीते शनिवार की शाम को खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे| तभी उनके पैर में संदिग्ध हालत में गोली लग गयी| गोली लगने के बाद परिजनों ने एंबुलेंस से घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments