Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEमस्जिद कमेटी के विवाद में दो पक्षों में मारपीट व पथराव,16 पर...

मस्जिद कमेटी के विवाद में दो पक्षों में मारपीट व पथराव,16 पर केस

फर्रुखाबाद : मस्जिद की प्रबंध कमेटी के विवाद में शुक्रवार को दोपहर बाद जमकर मारपीट व पथराव होने से मुतवल्ली सहित दो लोग जख्मी हो गये | पुलिस जीप पर भी पथराव किया गया घटना के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
फतेहगढ़ के ग्रानगंज स्थित इसहाकिया मस्जिद के मुतवल्ली जैनुल आबदीन ने फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि मोहल्ले के ही शमशुद्दीन रिजवी ने मस्जिद के नाम एक कमेटी बना ली है। जिसके नाम पर वह चंदा की बसूली भी करते है| मुतवल्ली जैनुल आबदीन का कहना है कि इस सम्बन्ध में उन्होंने कोर्ट में वाद दायर कियाहै| इसी की आरोपी खुन्नस मानते है| शुक्रवार को वह अपने भाई रिजवान अली व अन्य लोगों के साथ नमाज अदा कर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि उसी दौरान अच्छे घड़ी वाले, अंसार, ज्याउद्दीन,जलालुद्दीन उर्फ गुड्डू, इमरान उर्फ साबिर,रिजवी ,असलम, रहमान बक्श उर्फ अच्छे, सोनू, नाजिम, सलामत, गफ्फार, असद, असलम शेर आदि ने घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट दिया| पुलिस जीप पर भी ईंट ईंट-पत्थर फेंके गये| प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments