फर्रुखाबाद :बीते शुक्रवार को लिजीगंज- मन्नीगंज, ग्राटगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता को होली के दिन दुकान खोलने को लेकर उपजे विवाद के चलते दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया| उन्होंने नकदी व जेवरात लूट लेने का आरोप भी लगाया है| कमलेश का लोहिया अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।
शहर कोतवाली के मोहल्ला नितगंजा निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता की मन्नीगंज बाजार में दुकान है। कोतवाली मे दर्ज कराये गये मुकदमे में उन्होंने जिक्र किया है कि वह बीते शुक्रवार को अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे| उसी समय शहर कोतवाली क्षेत्र के ही चमचा वाली गली चौराहे पर विनोद यादव,जयहिन्द यादव,कमल यादव,प्रमोद यादव,व परिवारिक विक्रम यादव व विशाल यादव ने तीन अज्ञात लोगों के साथ उन्हें जबरन रोक लिया। आरोपियों ने शराब पीने के लिये रूपये मांगे| जब मना कर दिया तो प्रमोद व विक्रम ने तमंचा निकालकर तान दिया। वही साथ खड़े आरोपी कमल व जयहिन्द ने गालीगलौज शुरू कर दी|इस बीच मौके पर मौजूद विक्रम व प्रमोद ने कमलेश के गले से सोने की चेन खींच ली और जेब से 7200 रुपये निकाल लिए| उनके साथ मारपीट कर दी|
कोतवाली प्रभारी संजीव राठौर ने बताया कि कमलेश गुप्ता होली के दिन दुकान खोले थे। उसी समय दुकान खोलने को लेकर टोंका-टांकी कर दी| जिस पर विवाद बढ़ गया| कमलेश युबक के घर पंहुचे| युवक के मांफी मांगने पर भी उन्होंने युवक के थप्पड़ जड़ दिया और विवाद बढ़ गया। उसके बाद आरोपियों ने घेरकर उनके साथ मारपीट कर दी। लूटपाट की घटना संदिग्ध है|
व्यापार मंडल अध्यक्ष को दौड़ाकर पीटा, नकदी व जेवरात लूटे
RELATED ARTICLES