फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) दो पक्षों में टार्च की रोशनी दिखाने को लेकर विवाद हो गया| जिसमे जमकर खूनी संघर्ष हुआ| संघर्ष में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये| पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर निवासी संदीप सिंह के अनुसार वह बीते गुरुवार की रात घर के पास रखी लकड़ी की रखवाली में खड़े थे| उसी समय उधर से गाँव के ही रामप्रकाश निकले| उन्होंने अपनी टार्च की रोशनी संदीप की तरफ कई बार दिखाई| यह बात संदीप को पसंद नही आयी| उसने इसका विरोध किया| जिस पर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गयी| देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडों चल गये|। मारपीट में संदीप, राहुल,रामप्रकाश, गगन, पंकज व सुमित घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वही संदीप ने गगन, रामप्रकाश, संतोष, ज्ञानेश के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई है।गाँव के ही विनोद बिहारी ने गनेश सिंह,अनुरुद्ध सिंह, जसवंतसिंह, उदयप्रताप सिंह व संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दो पक्षों में खूनी संघर्ष,आधा दर्जन जख्मी
RELATED ARTICLES