Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeACCIDENTचचेरे भाईयों की झोपड़ियों में लगी आग, हजारों का माल जला

चचेरे भाईयों की झोपड़ियों में लगी आग, हजारों का माल जला

फर्रुखाबाद:(कंपिल)चचेरे भाइयों की झोपड़ियों में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया| मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई| भीड़ में समर आदि से जैसे तैसे आग पर काबू पाया|
थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के निकट मंजा गांव में चचेरे भाई की झोपड़ियों में अचानक आग लग गयी| आग लगने से मौके पर भीड़ लग गयी| अफरा-तफरी का माहौल हो गयी| जिसके बाद भीड़ ने समर की मदद से आग पर काबू पाया| आग लगने से मशीन, पम्प सेट, आदि जलकर राख हो गया| तकरीबन हजारों का नुकसान हुआ| ग्रामीणों ने समर आदि के पानी से आग बुझाते का प्रयास कर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments