फर्रुखाबाद:भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने सरकार और अपनी उपलब्धियों को गिनाया| उन्होंने कहा कि सेंट्रल फंड से सडकों के लिये 80 करोड़ रुपये व नमामि गंगे योजना में सीवेज ट्रीटमेंट लांट के लिए 212 करोड़ रुपए मंजूर हो गये है| उन्होंने पांचालघाट के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव देने के लिये कहा है|
शहर के आईटीआई स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता जे में सांसद ने बताया कि फर्रुखाबाद से शिकोहाबाद तक इलैक्ट्रिक लाइन के लिए 450 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार हो गया है। इस पर भी जल्द काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जो भी घाट टूटे-फूटे हैं उनकी भी जल्द ही रिपेयरिंग कराई जाएगी। इलैक्ट्रिक शवदाह गृह के लिये भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है| इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि
लोकसभा क्षेत्र में सेंट्रल फंड से 80 करोड़ रुपए की और सड़कें स्वीकृत हो गई हैं। यह सड़कें सात मीटर चौड़ाई की बनेंगी। इसके साथ ही मोहम्मदाबाद से ताजपुर, बहोरिकपुर, हथियापुर से नवाबंज, अलीगंज से कुराइली, कायमगंज से कंपिल, नयागांव थाना से बलसुख तक सात मीटर चौड़ाई की सड़कें बनेंगी। सांसद ने बताया कि नमामि गंगे योजना में सीवेज ट्रीटमेंट प् लांट के लिए 212 करोड़ रुपए मंजूर हो गए हैं। पांचालघाट के सौंदर्यीकरण के लिए नमामि गंगे से प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 358 करोड़ रुपए जिले में विधुती करण के लिए स्वीकृत कराये गये है| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, महामंत्री विमल कटियार, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, धीरेन्द्र वर्मा, रमेश राजपूत आदि रहे|
सेंट्रल फंड से 80 करोड़ रुपए की सड़के स्वीकृत
RELATED ARTICLES