Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIMEगंगा नहाने गये 5 डूबे, दो चचेरे भाईयों की मौत

गंगा नहाने गये 5 डूबे, दो चचेरे भाईयों की मौत

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद)गंगा स्नान के लिए गए 5 युवक नदी में डूब गये| जिसमे ने मौके पर मौजूद लोगों ने तीन को सुरक्षित निकाल लिया जबकि दो कीकाफी देर तक तलाश के बाद शव बरामद हो गये|
थानाक्षेत्र के ढाई घाट पर शाहजहांपुर के गांव भीत्या निवासी वसराम पुत्र विष्णुदयाल, बसंत पुत्र रामसागर व ममहद ग्राम निवासी मुकुल कुमार पुत्र कप्तान के साथ ममहद के ही पिंटू पुत्र अजय और गोलू पुत्र कप्तान गंगा नहाने के लिए गए थे। नहाते समय पांचो किसी तरह गहरे पानी में गोते खाने लगे| तभी चीख सुनकर आस-पास के लोगों ने प्रयास कर तीन को सुरक्षित बचा लिया| जबकि पिंटू और गोलू का अब तक कोई पता नहीं चल सका| गोताखोर ने लगभग डेढ़ घंटे की मसक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला|
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments