फर्रुखाबाद:(राजेपुर) अपनी नई मैजिक पर सवार होकर गंगा नहाने पांचाल घाट आ रहे मैजिक मालिक के पुत्र की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई| जबकि उसमे बैठे कई लोग जख्मी हो गये| पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| जबकि घायलों को उपचार के लिए लोहिया भेजा गया| होली की खुशियाँ मातम में बदल गयी|
पड़ोसी जनपद हरदोई के रूपापुर पाली निवासी रामकृष्ण तिवारी ने अभी हाल में ही मैजिक खरीदी थी| गुरुवार को सुबह तड़के उनका 23 वर्षीय पुत्र मंजीत तिवारी मैजिक से गंगा नहाने के पांचाल घाट आ रहा था| जब वह थाना क्षेत्र के नसापुल महमदपुर गढिया के निकट पंहुचे तो अनियंत्रित मैजिक सड़क किनारे खड़े पीपल के पेड़ में टकरा गयी| जिससे उसमे आगे बैठे मंजीत की दर्दनाक मौत हो गयी| चालक उमाशंकर मौके से फरार हो गया|
घटना में सकरा लोनार हरदोई निवासी मैजिक सबार रामविलास यादव, राजबहादुर, जगपाल सिंह गंभीर रुप से जख्मी हो गए घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा जहां से राजबहादुर को रिफर कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गये| घर से दोबारा शव थाने लाये जिसके बाद दरोगा डोरीलाल ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा| मृतक की पत्नी लक्ष्मी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थानाध्यक्ष अंगदसिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|