फर्रुखावाद: होली के त्यौहार पर नशीला माहौल बनाने के लिए तैयार की जा रही कच्ची शराब भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद की| लेकिन मौके पर कोई आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा|
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव राठौर ने भारी पुलिस बल के साथ गिहार बस्ती लकूला में छापेमारी की| पुलिस के पहुंचने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया| कच्ची शराब बनाने वाले गुरु व गुर्गे फरार हो गये| पुलिस ने चप्पे-चप्पे में छापेमारी कर एक सैकड़ा लीटर कच्ची शराब हजारों लीटर लहन जप्त की| पुलिस के हाथ कोई भी आरोपी हाथ नही लगा। मौके से शराब बनाने वाले उपकरण बरामद हुए शहर कोतवाल संजीव राठौर ने बताया के पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है|
होली के लिये बनायी जा रही कच्ची शराब पकड़ी
RELATED ARTICLES