फर्रुखाबाद:(जहानगंज) रोडवेज बस की टक्कर से जख्मी ग्रामीण युवक की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई| पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना जहानगंज क्षेत्र के जहांगीरपुर 17 वर्षीय शाहरुख खान पुत्र इफ्तिखार बीते मंगलवार को गांव से पैदल ही न्यायमतपुर भड़ौसा जा रहा था| तब छिबरामऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बेवर डिपो की बस ने शाहरुख के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| शाम को तत्काल उसे 108 एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहां हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर कर िद्या गया| लेकिन मैनपुरी में ही शाहरुख जिंदगी की जंग हार गया|
उसके शव को लेकर परिजन गांव आ गये}| शव के पहुंचते ही कोहराम मच गया| बुधवार को थाने के दरोगा गजराज सिंह ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
रोडबेज बस की टक्कर से जख्मी युवक की मौत
RELATED ARTICLES