फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दो दिन पूर्व मासूम लोहिया नगर निवासी 7 वर्षीय छात्र साजन की हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया था| पुलिस आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नही कर सकी| जिसके विरोध में एबीवीपी ने काली पट्टी बाँध जुलूस निकाल प्रदर्शन किया|
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के शांति गेस्ट हॉउस कमालगंज से सरस्वती शिशु मंदिर तपस्वी बाग तक शोक यात्रा काली पट्टी बांधकर निकाली| इसके साथ ही साथ शोक सभा का आयोजन कर श्रधांजली दी गयी| संगठन ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की| जिला संयोजक आकाश वाजपेयी, सह जिला संयोजक दिलीप सोमबंशी, आदर्श, राजन, शिवम,सत्यम, राकेश, सतीश आदि रहे|
पिता ने न्याय के लिये योगी को भेजा खत
साजन के पिता पिन्टू शंखवार ने यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है| जिसमे पुलिस की घोर लापरवाही की शिकायत मुख्य रूप से की गयी है| पिंटू ने कहा है कि मेरा पुत्र साजन 23 फरवरी से गायब हुआ जिसकी तत्तकाल सूचना पुलिस को दे दी पुलिस ने अनसुनी कर दी और जिससे वह खुद तलाश करता रहा| 24 फरवरी को पुलिस को फुटेज लाकर दिखा दिये| जिसमे आरोपी मेरे पुत्र का हाथ पकडे दिख रहा है| लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नही दिया और फिर तलाश करता रहा| 26 फरवरी को अमरूद के बाग मे पुत्र का कंकाल मिला| घटना के दो दिन बाद भी पुलिस किये जाने की शिकायत की है|
साजन हत्या कांड के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES