Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEपिछले दो महीनों में अपराधों में हुआ इजाफा:एडीजी

पिछले दो महीनों में अपराधों में हुआ इजाफा:एडीजी

फर्रुखाबाद: एडीजी अबिनाश चन्द्र ने कहा है कि पुलिस को चाहिए कि वह जनता का विश्वास जीतने में सफलता हासिल करें| वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीते 2 माह में अपराध का ग्राफ कुछ ज्यादा बढ़ गया है| इसके बाद उन्होंने शाम को थाना मऊदरवाजा में शांति कमेटी की बैठक को सम्बोधित किया|
पुलिस लाइन सभागार में एडीजे ने कहा कि मीडिया पुलिस के अच्छे कामों को भी प्रकाशित करें लगातार नेगेटिव खबरें छापने से जनता की नजर में पुलिस की छवि दूसरी बन गई है| उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है| लेकिन एफआईआर भी थाने में तत्काल की जा रही है| एफआईआर में कोई बदलाव नहीं हो रहा है जैसी शिकायत आती है उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाता है| उन्होंने पुलिसकर्मियों को हिदायत देकर कहा कि घटना का खुलासा करने में समय भले लगे लेकिन खुलासा सही करें| जिससे अपराधियों पर लगाम लग सके|
होली के त्योहार को देखते हुए एडीजी ने कहा कि संबंधित सभी थानों से बीते 5 वर्षों में दर्ज हुए आपराधिक मामलों व नये दर्ज हुये मुकदमों पर नजर रखी जा रही है| जिले में कुल 1831 जगहों पर होलिका दहन किया जायेगा| जिसकी सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिये है| कमालगंज साजन हत्या कांड में पुलिस की लापरवाही पर उन्होंने साफ़ इंकार कर दिया|
शन्ति कमेटी की बैठक में दिये निर्देश
थाना मऊदरवाजा में शन्ति कमेटी की बैठक के दौरान व्यापरियों की मांग पर एडीजी अबिनाश चंद ने कहा की बालू भरकर लाने वाली बुग्गियों का चालान नही होगा| इसके साथ ही साथ उन्होंने शहर में होली के चलते गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने की भी बात कही| अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, संजीब मिश्रा, मनोज मिश्रा आदि रहे|
एसपी मृगेंद्र सिंह, एएसपी त्रिभुवन सिंह आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments