फर्रुखाबाद: बीते दिन 13 लाख की बसूली को लेकर एसडीओ ने मारपीट का आरोप लगाकर व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था| उसी के साथ ही व्यापारी की पत्नी की तरफ से एसडीओ व जेई के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड करने के मामले में तहरीर मिलने से मामला तेजी पकड़ गया| बिजली कर्मियों ने धरना देकर मुकदमा दर्ज ना करने की मांग की|
विधुत नगरीय वितरण खंड कार्यालय भोलेपुर में विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्स समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया| जिसकी अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता एसके मिश्रा ने की| संगठन ने मांग कर कहा की बीते दिन 13 लाख का बकाया बिजली बिल की बसूली करने के दौरान एसडीओ राहुल बाबू कटियार के साथ लिंजीगंज के बकायेदार सत्यप्रकाश ने जमकर मारपीट कर दी| जिसके बाद उल्टा एसडीओ राहुल व जेई के खिलाफ महिलाओं के साथ छेड़छाड की तहरीर लेकर बिजली कर्मियों पर नाजायज दबाब बनाया जा रहा है| विधुत कर्मियों ने अपना कार्य भी बाधित रखा| उन्होंने बसूली अभियान नही चलाया|
धरना प्रदर्शन के बाद सभी ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को ज्ञापन देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की| संगठन के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण रमेश चन्द्रा, शहर के पंकज अग्रवाल, परीक्षण खंड के अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार,उप खंड अधिकारी शरद प्रताप सिंह, राहुल बाबू कटियार, रधुराज सिंह, जेई विनोद कनौजिया, राकेश कुमार आदि रहे|
विधुत कर्मियों ने छेड़छाड़ की तहरीर के खिलाफ दिया धरना
RELATED ARTICLES