फर्रुखाबाद:(जहानगंज) एडीजी के स्वागत के लिये थाना पुलिस ने कोई कोर कसर नही छोड़ी| यंहा तक की उन्हें खुश करने के लिये उधार की फुलवारी भी थाने में लाकर रखनी पड़ी| लेकिन जाने के बाद उसे पुलिस को वापस करना पड़ा|
एडीजी अबिनाश चन्द्र के द्वारा थाने का निरीक्षण किया जाना पूर्व में ही तय था| जिसके चलते पुलिस कर्मियों ने उन्हें खुश करने के लिये खूब पसीना बहाया| थाने की सफाई-सफाई से लेकर पुताई भी करायी गयी| कही कोई कमी ना रह जाये इसका पूरा ध्यान रखा गया| पुलिस कर्मी अपनी पूरी वर्दी में थे|
लेकिन थाने में हरियाली कम होने की समस्या दिखी तो पुलिस ने क्षेत्र के एक सपा नेता के प्रतिष्ठान से गमलों का इंतजाम किया| लेकिन उनके जाते ही गमले भी चले गये| जो चर्चा का विषय बना है|
एडीजी के जाते ही थाने से चली गयी उधार की हरियाली
RELATED ARTICLES