Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEयुवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका

युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया| पुलिस ने शव की शिनाख्त ना होने पर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कायमगंज कोतवाली के गांव बुढ़ानपुर के निकट ग्राम सलेमपुर दूदेमई के पास एक गन्ने के खेत शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी| सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी डीके सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| जाँच पड़ताल के दौरान यह अनुमान लगाया गया कि हत्या दोतीन दिन पूर्व की गयी| शव पर क्रीम कलर की पैंट, हल्की धारीदार आसमानी रंग की शर्ट, काले रंग के बिना फीते वाले जूते थे| गन्ने के खेत में लगभग 20 मीटर भीतर शव को डाला गया था|
कार्यवाहक सीओ महावीर सिंह व फिल्ड यूनिट टीम भी मौके पर पंहुची| प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाँच की जा रही है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments