प्रशासन की उपेक्षा से गुस्साए नागाओं की भूंख हड़ताल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला प्रशासन की उपेक्षा से गुस्साए ढाई घाट मेले के साधुओं का आज भी धैर्य टूट गया| आज दोपहर बाद मौनी व दो नागा बाबा अपने तम्बू के बाहर भूंख-हड़ताल पर बैठ गए|

मौनी बाबा ने स्लेट पर लिखकर बताया कि जब तक जिलाधिकारी मिनिस्ती एस व पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन स्वयं आकर समस्याओं का समाधान नहीं करेंगें तब तक वह भूंख-हड़ताल पर रहेंगें|

मेले में राशन आदि की सुबिधायें न मिलने के मामले में उपजिलाधिकारी व दोषी एसओ व दो दरोगाओं को तबादला किये जाने की मांग की|

मौनी बाबा ने बताया कि यदि उनकी समस्यायों का समाधान नहीं किया गया तो सभी साधू समाज एकत्र होकर कुछ भी कदम उठाने को तैयार हो जायेंगें| भूंख हडताली साधुओं के समर्थन में करीब आधा सैकड़ा साधू संत मौजूद रहे|