फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते लगभग 5 माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस सराफा दुकान में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश कर पाने में नाकाम या साबित हो रही है| वर्तमान में फिर एक बार जांच को नई हवा देकर जल्द खुलासे का प्रयास तेज हुआ है|
बीते 16 अक्टूबर 2017 को राजेपुर कस्बा स्थित राजकिशोर की सर्राफा दुकान के ताले तोड़कर तकरीबन 20 लाख की चोरी कर ली गई थी| तब से कई थानाध्यक्ष भी बदल गए लेकिन खुलासे की तरफ पुलिस नहीं बढ़ पायी| रविवार को थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने राजकिशोर की दुकान पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और घटना के विषय में बारीकी से समझा|
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की कुछ संदिग्ध लोगों पर नजर है जल्द उनके साथ पूछताछ की जाएगी और घटना का खुलासा होगा|
सराफा दुकान में 20 लाख में जाँच फिर हुई तेज
RELATED ARTICLES