फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) कृषक सेवा सहकारी समिति एवं सहकारी संघ शमसाबाद के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी नेताओं के निशाने पर सपा और बसपा रही| नेताओं ने कहा की बसपा व सपा ने केबल अपनी जेबें भरने का ही कार्य किया|
कार्यक्रम में पंहुचे पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निष्ठां के साथ कार्य करे| सरकार में खाद पर्याप्त मात्रा में है| अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा अभी तक विपक्षी पार्टी की सरकारों में सहकारी समितियों व संघों को लूटा गया है। फर्रुखाबाद की चीनी मिल, दुग्ध संघ सभी घाटे में चल रही हैं और बंद होने की कगार पर हैं। सपा-बसपा के नेताओं ने केवल अपनी जेब भरी है, उन पार्टियों ने कभी भी किसानों का भला नहीं किया।
कार्यक्रम में महेश चंद्र वर्मा अध्यक्ष,अवधेश वर्मा उपाध्यक्ष, श्याम सिंह शाक्य अध्यक्ष सहकारी संघ, सतीश चंद्र वर्मा उपाध्यक्ष सहकारी संघ ने शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन पति राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की।विधायक अमर सिंह खटिक, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,महामंत्री विमल कटियार, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, कायमगंज चेयरमैन सुनील चक आदि रहे|