फर्रुखाबाद:(राजेपुर) खाद्य सुरक्षा टीम के अधिकारियों के आने की खबर लगते ही दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर खिसक गये| कई दुकानों पर मिला नकली व मिलावटी सामान को फेंक दिया गया|
खाध्य सुरक्षा की टीम ने राजेश गुप्ता अपनी बैन ने माल दुकानों पर सप्लाई कर रहे थे| टीम ने उनके पास से रंगीन पापड़ टीम ने फिंकवा दिये| वही सभी को चेतावनी देकर छोड़ा| टीम आने की खबर पर कस्बे की दुकानों में ताले लटक गये| तकरीबन दो घंटे तक ताले पड़े रहे| इस बीच टीम कार्यवाही कर चली गयी| अवहित अधिकारी सतीश कुमार रमेश चन्द्र, संतोष व सतीश कुमार आदि रहे|
खाद्य सुरक्षा टीम देख व्यापारी ताला डाल फरार
RELATED ARTICLES