फर्रुखाबाद: बीते कई महीने से नकली दूध बनाने की फैक्ट्री खाद्य सुरक्षा टीम ने पकड़ी| मौके से दो पिक अप और भारी मात्रा में नकली दूध भी बरामद हुआ है| पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल तिराहे के निकट नई कालोनी में आईटीआई चौराहा निवासी रामपाल पाठक के मकान में संजीब पुत्र यशपाल निवासी अमृतपुर व सांजीब पुत्र गंगा सिंह निवासी नगला खुशहाली अमृतपुर रह रहे थे| वह नमस्ते इंडिया दूध फैक्ट्री की पिकअप चलाने का कार्य भी करते है| खाद्य सुरक्षा टीम को सूचना मिली की नकली दूध का कारोबार चल रहा है|
जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अवहित अधिकारी सतीश कुमार, रमेश सिंह, सतीश वर्मा, संतोष कुमार, सुभाष तिवारी व विमल कुमार के साथ ही साथ चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार आदि ने छापेमारी की| मौके पर उन्होंने संजीब व सांजीब कुमार को पकड़ा| जंहा उन्होंने 800 लीटर खराब दूध भी बरामद हुआ| संजीब व सांजीब ने टीम को बताया कि वह कोतवाली मोहम्मदाबाद के निसाई से जो दूध खराब हो जाता था उसे ले आते थे| उसका खट्टा पन दूर करने के लिये उसमे कैमिकल मिलाया जाता था| जिसके बाद वह अन्य जनपदों में उसे बेंच देते थे|
टीम को मौके पर 800 लीटर खराब दूध, मिलाने वाला कैमिकल, आठ ड्रम, तीन टंकी आदि बरामद हुई है| अवहित अधिकारी सतीश कुमार ने जेएनआई को बताया कि पकड़े गये खराब दूध को बघार नाले में फेंक दिया गया है| नमूने जाँच के लिये भेजें जायेगें| रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी| उन्होंने बताया की आरोपी जिस दूध को कैमिकल डालकर बनाते थे वह किसी भी कीमत पर पीने लायक नही होता है| उसके पीने से गम्भीर बीमारी बनती है|
कैमिकल युक्त नकली दूध बना गैर जनपदों में करते थे सप्लाई
RELATED ARTICLES